Bokaro News : बोकारो जिले के सियालजोरी थाना क्षेत्र के अलकुशा निर्मल चौक इलेक्ट्रो स्टील वेदांता फोरलेन सड़क के बांधडीह के समीप रविवार अपराह्न तीन बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. मृतका सुग्गा देवी (55 वर्ष) बांधडीह की निवासी थी. वह अपने पुत्र के साथ बाइक से रिश्तेदार के यहां लालडीह कोचाबाद जा रही थी. परिजन जख्मी महिला को इलाज के लिए बोकारो ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर शव के साथ फोरलेन चिमनी भट्ठा के समीप सड़क जाम कर दी. इससे कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग बाधित हो गयी. सियालजोरी थाना व चास मुफस्सिल थाना पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही है. मृतका का पति तुलसी हाजरा कंपनी के बांधडीह रेलवे साइडिंग से प्लांट तक जा रही निर्माणाधीन रेलवे लाइन में ठेका मजदूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है