ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के ढाका साड़म गांव में शुक्रवार को सर्प दंश से दीनाराम मांझी की पत्नी सारी देवी (50 वर्ष) की मौत हो गयी. महिला सुबह घर से कुछ दूर खेत में खरपतवार साफ कर रही थी. इसी दौरान सांप के डंसने से वह वहीं गिर कर बेहोश हो गयी. चार-पांच घंटे बाद परिजन खोजबीन करने लगे तो उसका पता चला. महिला को घर लाया और अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है