ललपनिया. महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपो गांव निवासी हरदेव महतो की पत्नी भारती कुमारी का शव घर में फंदे से लटका मिला. परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. सूचना पाकर मृतका के माता-पिता सहित दर्जनों लोग हजारीबाग जिला के रिक्वायर से महुआटांड़ थाना पहुंचे. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा कि वर्ष 2017 में भारती की शादी हुई थी. मृतका की पुत्री प्रियांशु ने हमलोगों को बताया कि पिताजी और दादाजी मां के गला में रस्सी बांध कर खिंच रहे थे और चाचा दोनों हाथ पकड़े हुए थे. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है