फुसरो नगर, भंडारीदह रेलवे फाटक के अक्सर बंद रहने की समस्या से क्षेत्र के लोग को निजात मिलने वाली है. रेलवे ने शुक्रवार को फाटक के समीप पूर्वी छोर पर अंडर पास निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है. अंडर पास 21 मीटर लंबा और लगभग साढ़े पांच मीटर चौड़ा होगा. वर्करों ने बताया कि लगभग एक माह बाद मिट्टी कटिंग सहित अन्य कार्य शुरू होगा. अंडरपास के दोनों तरफ में एप्रोच रोड की भी मापी भी रेलवे और राज्य सरकार के विभाग द्वारा की जा चुकी है. रेलवे की एक टीम द्वारा मिट्टी की जांच भी की गयी है.
दोनों ओर एप्रोच सड़क भी बनेगी
जानकारी के अनुसार अंडरपास के दोनों तरफ मुख्य सड़क तक साढ़े पांच मीटर लंबी एप्रोच सड़क का भी निर्माण होगा. अंडरपास स्थल से लगभग 250 मीटर तक दोनों साइड की सड़क इसके दायरे में आयेगी. साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क में टू लेन की सड़क बनेगी, जो मुख्य पथ में आकर मिल जायेगी. पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार यहां बनने वाले रेलवे अंडरपास के दोनों तरफ रेलवे की भूमि के बाद राज्य सरकार की सड़क है. अंडरपास के दोनों तरफ से बनने वाली एप्रोच सड़क राज्य सरकार की सड़कों में आकर मिलेगी. अंडरपास बनने से नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड के हजारों लोगों को सहूलियत होगी. लंबे से क्षेत्र के लोग यहां अंडरपास बनाने की मांग करते आ रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है