23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीरियस पेशेंट्स के लिए वरदान साबित होगा बोकारो का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, सभी सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त

World Health Day: बोकारो सदर अस्पताल का क्रिटिकल केयर ब्लॉक गंभीर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. यह ब्लॉक छह मंजिला होगा. आधुनिक उपकरण के साथ 50 बेड होंगे. 24 घंटे एक्सपर्ट डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे. सभी सुविधाएं मरीजों को मुफ्त दी जाएंगी. छह महीने के अंदर यह ब्लॉक काम करने लगेगा.

World Health Day: बोकारो, रंजीत कुमार-सदर अस्पताल परिसर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहा छह तल (जी प्लस फाइव) का सीसीबी (क्रिटिकल केयर ब्लॉक) गंभीर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. अगले छह माह के अंदर यहां इलाज शुरू कर दिया जाएगा. भवन में अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण से सुसज्जित 50 बेड होंगे. सीसीबी में गंभीर मरीजों को ही दाखिल किया जाएगा. क्रिटिकल केयर ब्लॉक में गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों के दिल की धड़कनों, रक्तचाप और अन्य महत्वपूर्ण शारीरिक संकेतों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. हार्ट अटैकवालों के लिए ब्लॉक वरदान साबित होगा.

24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की रहेगी ड्यूटी


ब्लॉक में आईसीयू, एचडीयू, आइसोलेशन वार्ड, आइसोलेशन रूम, डायलिसीस, एमसीएच, इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, एलडीआर, प्वाइंट ऑफ केयर लैब स्थापित होगा, ताकि गंभीर मरीजों को चिकित्सा की हर व्यवस्था तुरंत दी जा सके. ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के राउंड द क्लॉक, आईसीयू, इमरजेंसी, डिलिवरी यूनिट और अन्य इकाइयों की देखरेख के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को 24 घंटे तैनात रखा जाएगा. हर 10 बेड पर एक जीएनएम व हर 20 बेड पर एक विशेष चिकित्सक होंगे. आईसीयू में दो, स्टे डाउन यूनिट में दो, हर वार्ड के लिए छह, ओटी के लिए प्रति शिफ्ट दो व एक नर्स को राउंड द क्लॉक पदस्थापित किया जाएगा. विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक स्पेशल टीम अलर्ट मोड में रहेगी.

चार पीडियाट्रिक बेड भी रहेगा शामिल


ब्लॉक में 20 बेड की आईसीयू उइंटेंसिव केयर यूनिट (गहन चिकित्सा इकाई) होगी. इसमें चार पीडियाट्रिक बेड भी शामिल रहेगा. हर बेड के पास एक टेबुल होगा, जिसपर आवश्यक सामग्रियां रखी जा सकेंगी. हर बेड के साथ तीन बायोमेडिकल वेस्ट बिन रखी जायेगी. 20 वेंटिलेटर, 20 सीरिंज पम्प, पांच इन्फ्यूजन पम्प, दो लैरिंगोस्कोप, पांच इंफ्रारेड थर्मामीटर, पांच एम्बु बैग, दो एंड्रायड बीपी एपेरेटस, दो ऑप्थैलमोस्कोप के अलावा एक-एक 12 चैनल वाली ईसीजी मशीन, पोर्टेब्ल वेंटिलेटर, पोर्टेब्ल एक्सरेफ पोर्टेब्ल अल्ट्रासाउंड जैसे अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण मौजूद रहेंगे.

मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त-डॉ अरविंद कुमार


सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सीसीबी मरीजों के लिए वरदान होगा. इस ब्लॉक में हर इमरजेंसी सेवा मरीज को दी जाएगी. गंभीर मरीजों को दाखिल करने के बाद सभी तरह की जांच से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक तक ब्लॉक में उपलब्ध होंगे. सभी सुविधाएं मरीज को नि:शुल्क मिलेंगी. छह माह के अंदर ब्लॉक कार्य करने लगेगा.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से मिले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कल्पना सोरेन भी थीं मौजूद

ये भी पढ़ें: JPSC नियुक्ति घोटाले में रांची के AC राजेश्वर नाथ आलोक समेत 18 को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel