घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक बोरोबिंग (चितरपुर) गांव का रहने वाला था. वह अपने घर से बाइक से अपनी पत्नी से मिलने अपने ससुराल जहरलौंग आ रहा था कि सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रात के लगभग 12 बजे उसी सडक से होकर एक बराती वाहन गुजर रहा था. हादसे को देखकर बारातियों ने महुआटांड थाना को सूचना दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर महुआटांड थाना प्रभारी रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा. सूचना पाकर रजरप्पा से मृतक के परिवार के सदस्य भी महुआटांड थाना पहुंचे. लोगों ने बताया कि मृतक काफी गरीब परिवार से है. वह दैनिक मजदूरी कर घर परिवार चलाता था. उसका एक छोटा बेटा है.प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकारी मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने मृतक के पत्नी को विधवा पेंशन दिलाने के अलावा सडक दुर्घटना के तहत मिलने वाली सरकारी मुआवजा आवेदन के पश्चात दिलाने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है