Bokaro News : जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ में शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी बिपिन चंद्र महतो ने बताया कि 36 वर्षीय दीपक कुमार उर्फ कुश जैनामोड़ स्थित ब्राह्मण टोला में भाड़े के मकान में रहता था. उसने उसी घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली है. घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे. युवक अपने पिता विजय प्रसाद के साथ रहता था. शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जायेगा. दीपक फुटपाथ पर कपड़े बेचता था. वह महीने भर से तनावग्रस्त रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है