24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa news : श्रावणी मेला को लेकर महादेवशाल में 11 जुलाई से रुकेंगी 11 जोड़ी ट्रेनें

चक्रधरपुर रेलमंडल. 9 अगस्त तक रुकेंगी ट्रेनें, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

चक्रधरपुर. श्रावणी मेला को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 11 जुलाई से 9 अगस्त तक महादेवशाल में 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव देने की स्वीकृति दी है. यह ट्रेनें महादेवशाल में 2 मिनट तक रुकेंगी. महादेवशाल में रुकेंगी ये ट्रेनें. 12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 12 जुलाई से. 18051/18052 बदामपहाड़-राउरकेला-बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जुलाई से.

11 जुलाई से महादेवशाल में रुकेंगी ये ट्रेनें. 68043/ 68044 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू, 13288 /13287 दानापुर (डीएनआर) -दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस, 22861/ 22862 हावड़ा-कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेष-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 18005 / 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस, 18189/ 18190 टाटा-एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस, 68025/ 68026 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा मेमू , 18109/ 18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 18113/ 18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस , 18113 /18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस

आदित्यपुर-गम्हरिया में मेगा ब्लॉक के कारण रद्द रहेंगी कई ट्रेनें.

15 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच साढ़े 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.

ये ट्रेनें (15,19,22,26, 29 जुलाई व 2 अगस्त) इन तिथियों में रहेंगी रद्द. 18602 18601 हटिया -टाटा एक्सप्रेस 12021 12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 15,19,22,26,29 जुलाई व 2 अगस्त, 18113 18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस, 68043 68044 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू, 68086 68085 बरकाखाना-टाटा-बरकाखाना मेमू, 68055 68056 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू, 68126 68125 बड़बिल-टाटा-बड़बिल मेमू 15,22 व 29 जुलाई, 68003 68004 टाटा-गुआ-टाटा मेमू 19,26 जुलाई व 2 अगस्त को.

10 जुलाई से 10 अगस्त तक रांची से भागलपुर चलेगी दो जोड़ी मेला ट्रेन

चक्रधरपुर. श्रावणी मेला को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची से भागलपुर के बीच 08646/ 08645 व 08610 / 08609 रांची-भागलपुर-रांची अलग-अलग मार्ग से होकर दो जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल त्रि-साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है. 10 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार व गुरुवार को 08646 रांची-भागलपुर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन रांची से रात 11 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 12.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी. जबकि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक 08645 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन भागलपुर से दोपहर 13.10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 3.30 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन रांची, मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा, पैमार, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, अभयपुर होकर चलेगी. 12 जुलाई से 11 अगस्त तक रांची से भागलपुर के बीच ( 08610 / 08609) रांची-भागलपुर-रांची दूसरी श्रावणी मेला त्रि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन रांची से 12 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार व बुधवार को 08610 रांची-भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन रांची से रात 11 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 1 बजे पहुंचेगी. वहीं 08609 भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन भागलपुर से दोपहर 1.45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 3.50 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन रांची, मुरी, कोटसिला, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, धनबाद, प्रधानखाटा, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel