22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जगन्नाथपुर रहा ओवरऑल चैंपियन

पीजे शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन

जगन्नाथपुर. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में संकुल स्तरीय प्रश्न-मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, सचिव संग्राम सिंह, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने किया. मौके पर अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य ने कराया. शनिवार को विज्ञान, वैदिक गणित एवं संगणक की प्रतियोगिता हुई. इसमें ओवरऑल चैंपियन जगन्नाथपुर विद्यालय रहा.

विद्यालय जो हुए पुरस्कृत :

जगन्नाथपुर संकुल से जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, हाटगम्हरिया एवं जैंतगढ़ से 57 प्रतिभागी एवं 7 संरक्षक आचार्य दीदी जी सम्मिलित हुए. किशोर वर्ग में वैदिक गणित में प्रथम स्थान पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर द्वितीय स्थान पद्मावती जैन सरस्वती शिशु नोवामुंडी. बाल वर्ग वैदिक गणित में प्रथम स्थान जगन्नाथपुर द्वितीय स्थान नोवामुंडी, शिशु वर्ग वैदिक गणित प्रथम स्थान जगन्नाथपुर व द्वितीय स्थान नोवामुंडी ,विज्ञान किशोर वर्ग में प्रथम स्थान नोवामुंडी ,द्वितीय स्थान जगन्नाथपुर, तृतीय स्थान जैंतगढ़, विज्ञान बाल वर्ग प्रथम स्थान जगन्नाथपुर ,द्वितीय स्थान जैनतगढ़ व तृतीय स्थान नोवामुंडी .शिशु वर्ग में प्रथम स्थान जगन्नाथपुर द्वितीय स्थान नोवामुंडी. बाल वर्ग में कम्प्यूटर में प्रथम स्थान जगन्नाथपुर, द्वितीय स्थान नोवामुंडी. शिशु वर्ग में प्रथम स्थान नोवामुंडी, द्वितीय स्थान जगन्नाथपुर. विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाचार्य सुबोध कुमार गुप्ता ने किया.

प्रखंड के 25 से अधिक स्कूलों में 1-1 शिक्षक

मझगांव प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत भवन पोस्ट ऑफिस से मझगांव प्रखंड बाल अधिकार सुरक्षा मंच व पंचायत जन प्रतिनिधियों ने शनिवार को 1212 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के नाम भेजे गये. बीते दिनों पश्चिम सिंहभूम जिला बाल अधिकार सुरक्षा मंच के द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय व गांव स्तरीय बाल अधिकार सुरक्षा मंच और पंचायत जनप्रतिनिधि निर्देश जारी किया गया था. गांव स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक पोस्टकार्ड अभियान चलाकर क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था का हाल को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है. प्रखंड के 25 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में एकमात्र शिक्षक शिक्षक से काम चलाया जा रहा है. कई मध्य विद्यालय में एक-एक शिक्षक से कम चलाया जा रहा है. शिक्षकों की घोर कमी है .अप्रखंड के कई बाल अधिकार सुरक्षा मंच, पंचायत जनप्रतिनिधि,युवाओं, स्कूली छात्र- छात्राओं, महिला समूह, अभिभावक, ग्रामीण मानकी मुंडा के द्वारा प्रत्येक 12 पंचायत से 101 पोस्टकार्ड शिक्षा के बढ़ाहल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया है. मौके पर पंचायत मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, मालती पिंगुवा, जावेद नैय्यर, मो हसीमुद्दीन,गोरवारी चातार, मंगल हेंब्रम, जियाउद्दीन अंसारी, मुजाहिद अहमद, मो तौकीर,वसी अहमद, मनवर हयात, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel