23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 11 से 26 मई तक अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी 13 एक्सप्रेस ट्रेनें

चक्रधरपुर रेल मंडल में होंगे विकास कार्य, दूसरे रूट से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों को लेकर 11 से 26 मई तक ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी. इस दौरान विभिन्न तिथियों में 13 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए उत्कल एक्सप्रेस को दूसरे रूट ईब- झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक होकर चलायी जायेगी. चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से बताया गया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में मरम्मत व एनआइ वर्क चल रहा है. इस कारण ही रेल सेवा प्रभावित रहेंगी.

विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें. 68029/68030 राउरकेला-झारसुगुड़ा -राउरकेला मेमू 11 से 26 मई, 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 11 से 17 मई, 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस 11,13 व 16 मई, 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस 12,14 व 17 मई, 22840/22839 भुवनेश्वर-राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 12 व 14 मई, 18175 /18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 13,15,17,20,22 व 24 मई, 18107 राउरकेला- जगदलपुर एक्सप्रेस 15,16 व 17 मई, 18108 जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस 16,17 व 18 मई, 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 17 मई.

रीशिड्यूल होंगी ये ट्रेनें. 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 15 मई को जम्मूतवी से 4.30 घंटे देर से खुलेगी, 07051 चर्लापल्ली – रक्सौल स्पेशल 24 मई को चर्लापल्ली से 2.15 घंटे देर से खुलेगी.

उत्कल एक्सप्रेस ईब- झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक होकर चलेगी :

18478 योगनगरी ऋषिकेश -पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11,13 व 16 मई

18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 16 मई को.

शॉट टर्मिनेट होकर चलेगी इस्पात एक्सप्रेस : 22861 हावड़ा-कांटाबांझी इस्पात एक्सप्रेस 15 मई को राउरकेला में (राउरकेला से कांटाबांझी के बीच रद्द रहेगी), 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 15 मई को झारसुगुड़ा में (झारसुगुड़ा-हावड़ा के बीच रद्द रहेगी).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel