चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस डीआइजी सुनील कुमार के नेतृत्व में मनाया गया. मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर बल के अमर शहीदों के साथ-साथ तमाम अधिकारियों और जवानों को याद कर उनके प्रति आभार जताया गया. इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर डीआइजी सुनील कुमार ने कहा कि आज हम सीआरपीएफ के 87वें स्थापना दिवस का जश्न मना रहे हैं. हम इसकी समृद्ध विरासत का सम्मान करते हैं. साथ ही भारत की सुरक्षा और स्थिरता के लिए इसकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं. सीआरपीएफ एक दुर्जेय संगठन के रूप में विकसित हुआ है, जिसमें अब 246 बटालियन शामिल हैं. इस अवसर पर डीआइजी (परिचालन) चाईबासा कार्यालय में कार्यरत अमित रंजन झा, उप कमांडेंट सहित सभी अधिकारी व जवान मौजूद थे.
शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि.
सीआरपीएफ 174 बटालियन ने रविवार को कार्यक्रम किया. कमांडेंट मनोज डंग ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ आज 246 बटालियनों का एक विशाल परिवार है. इसमें लगभग 3,25,000 सैनिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मौके पर जितेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, डीएन सिंह, शांति किस्कु, डाॅ अपूर्वा कुमार लोध व जवान उपस्थित रहे.म्यूजिकल चेयर में रुटिया हनी जीके में बड़ेया हनी पुरती प्रथम
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल चाईबासा के 174 बटालियन ने बंदगांव के नक्सल प्रभावित हलमद गांव में खेलो इंडिया के तहत प्राथमिक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हलमद, कोटागडा, रायगडा व संकरा के बच्चों के बीच खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ. म्यूजिकल चेयर में रुटिया हनी पुरती ने प्रथम, सुकरू तोपनो ने द्वितीय व बडेया हनी पुरती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बड़ेया हनी पुरती, सीताराम मुंडारी, रुटिया हुनी पुरती, संतोष पुरती, सोमा सण्डी पुरती, सोमवारी हेंब्रम और सनगी हुनी पुरती को पुरस्कृत किया गया. दौड़ प्रतियोगिता में बिरसी हेम्ब्रम, बुधुनागी, दसाय पुरती, चट्टन पुरती और संतोष पुरती ने प्रथम व गोपाल हुनी पुरती, एतवा पुरती, मोरा पुरती, और एतवारी पुरती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अधिकारी व जवानों के साथ बच्चों के बीच मिठाई वितरण किया गया. वहीं मोटीवेशनल हिंदी फिल्म भी बड़े पर्दे पर दिखायी गयी.197 बटालियन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन द्वारा जिला स्कूल परिसर स्थित कैंप में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 87वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर बटालियन के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय चौधरी, उपकमांडेंट शंभू कुमार विश्वास के निर्देशन में मुख्यालय परिसर में शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. साथ ही साइकिल रैली एवं पौधरोपण अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है