चक्रधरपुर. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में संभावित कोरोना मरीजों से निबटने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड से लेकर ऑक्सीजन की व्यवस्था और आवश्यक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गयी है. मॉकड्रिल की भी तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर फिलहाल चार बेड तैयार किए गए हैं. जबकि आवश्यकता पड़ने पर 20 बेड सुरक्षित रखे गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था है और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने कहा कि हमारी ओर से आइइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन बेड और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था पहले ही कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है