चाईबासा. चाईबासा के दो परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को नीट-2025 की परीक्षा हुई. दोनों केंद्रों पर एक-एक मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम नजर रख रही थी. रुंगटा प्लस टू विद्यालय के केंद्र पर 480 परीक्षार्थियों में 464 उपस्थित व 16 अनुपस्थित रहे. वहीं, सीएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जिला स्कूल में 126 परीक्षार्थियों में 119 उपस्थित व 7 अनुपस्थित रहे. परीक्षा अपराह्न 2 बजे से पांच बजे तक ली गयी. सुबह 11 बजे से दोनों केंद्रों पर विद्यार्थियों के साथ अभिभावक पहुंचने लगे थे. विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा कठिन रही. 50 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने पहली बार परीक्षा दी. 4-4 अंकों के 180 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे. भौतिकी व रसायन विज्ञान के सवाल को कुछ विद्यार्थियों ने लेन्दी (लंबा) बताया. इससे कैलकुलेशन में वक्त ज्यादा लगा. परीक्षा के बाद अधिकतर विद्यार्थी व अभिभावक बस स्टैंड की ओर निकल पड़े. पुलिस प्रशासन ने सड़क जाम से बचने के लिए रुंगटा स्कूल मार्ग के बिरसा चौक, जैन मार्केट चौक पर पुलिस बल की तैनाती की थी. सदर एसडीओ व एसडीपीओ के साथ सीओ ने दोनों परीक्षा केन्द्राें का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है