24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : केयू में पेंशन व ग्रेच्युटी के लिए चक्कर लगा रहे 30 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी

केयू में पेंशन व ग्रेच्युटी के लिए चक्कर लगा रहे 30 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के लगभग 25 से 30 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी पेंशन, ग्रेच्युटी और पीएफ के भुगतान के लिए लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं. सेवानिवृत्ति के बाद इन सुविधाओं के समय पर भुगतान न होने से कर्मचारियों को न केवल आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि वे मानसिक रूप से भी परेशान हैं. वर्तमान में जहां सामान्यतः पीएफ और ग्रेच्युटी की राशि सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद प्रदान कर दी जाती है, वहीं विश्वविद्यालय के कर्मचारी इस सुविधा से वंचित हैं और उन्हें महीनों तक प्रतीक्षा करनी पड़ रही है. नियमों के अनुसार, सेवानिवृत्ति की तिथि से छह माह के भीतर इन भुगतानों की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए, लेकिन ऐसा न होने के कारण अनेक कर्मचारी असमंजस की स्थिति में हैं. विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कॉलेज प्राचार्य को एक लाख रुपये तक का पीएफ देने का प्रावधान है, जबकि तीन लाख रुपये तक की राशि ‘नॉन-रिफंडेबल’ श्रेणी में आती है. इसके बावजूद कर्मचारियों को उनके अधिकारों के लिए भटकना पड़ रहा है. इस संबंध में कुलसचिव पी सियाल ने कहा कि स्थायी कुलपति नहीं होने परेशानी हो रही थी. अब जल्द ही इसका समाधान कर किया जायेगा.

छात्रसंघ चुनाव व दीक्षांत समारोह जल्द हो: पिपुन

चाईबासा. कोल्हन विश्वविद्यालय के टाटा कॉलेज के पूर्व सचिव पिपुन बारिक ने कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव व विश्वविद्यालय का दीक्षंत समारोह कराने की मांग की है. विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय व उनके अंगीभूत कॉलेजों में पिछले 7 वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुआ है. वहीं पिछले 5 वर्षों से दीक्षांत समारोह भी लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel