चाईबासा.
चाईबासा का मौसम गुरुवार को 40 डिग्री से ज्यादा रहा. इससे दोपहर में लोग उमस भरी गर्मी और पसीने तर-बतर रहे, हालांकि अपराह्न दो बजे के बाद बारिश होने के कारण शाम में गर्मी से राहत मिली. चाईबासा में गुरुवार को भी बारिश होने से तापमान एक डिग्री घट गया है. बुधवार को चाईबासा का अधिकतम तापमान 41.डिग्री और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस था. गुरुवार को 33.1 मिमी बारिश की वजह से अधिकतम तापमान करीब एक डिग्री सेल्सियस तक घट गया है, जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को करीब 15 मिनट की मूसलाधार बारिश से सडकों पर बने गड्ढों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी न्यू कॉलोनी टुंगरी में सड़क पर उभर आए गड्ढे और कच्ची सडक पर बालू और मुरूम के कारण हुयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है