चाईबासा.
चक्रधरपुर थाना अंतर्गत हुटुटुवा निवासी डारो जारिका (18) की सांप के काटने से मौत हो गयी. बुधवार को सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बताया कि मंगलवार की रात में डारो जारिका को चित्ती सांप ने उसके दाहिना हाथ की अंगुली में काट लिया. लेकिन उसे सांप काटने का एहसास नहीं हुआ और वह नींद में सो गया. रात करीब दो बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. सुबह आनन-फानन में इलाज कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल चाईबासा ले आये. यहां भी चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.खेत में काम के दौरान तीन लोगों का काटा सांप, पहुंचे अस्पताल
घाटशिला.
प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र स्थित विभिन्न पंचायतों में बुधवार को खेत में काम करने के दौरान तीन लोगों को सांप ने काट लिया. सर्पदंश के शिकार लोगों में दो महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो कार्यकर्ता और परिजन उन्हें घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है. सर्पदंश से पीड़ितों में बांकी गांव निवासी तुलसी हेंब्रम (8 वर्ष), आसना पंचायत के चरइगोड़ा निवासी प्रमिला सोरेन (52 वर्ष) तथा कालचीती गांव निवासी लुसकी सोरेन (60 वर्ष) शामिल हैं. अस्पताल के चिकित्सक डॉ मीरा मुर्मू ने बताया कि फिलहाल सभी की हालत स्थिर है. मौके पर झामुमो नेता विकास मजूमदार, सुशील मार्डी, प्रकाश टुडू, राजा सिंह, दासो हांसदा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है