मामा को छोड़ कर आने के दौरान झाड़ी में गिर गया था रावकन बोदरा
प्रतिनिधि, चाईबासा
झींकपानी थाना क्षेत्र के कुदाहातु गांव के पास रविवार रात करीब 8 को बाइक से गिरकर युवक की मौत हो गयी. युवक बाइक सहित घटना स्थल पर रातभर पड़ा रहा. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने युवक को गिरा देखा. मृतक की पहचान पांड्राशाली ओपी अंतर्गत बच्चोमहातु निवासी रावकन बोदरा (28) के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजन ने बताया कि मृतक रावकन बोदरा अपने रिश्तेदार के गांव हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुदापी मागे पर्व मनाने गया था. कुदापी गांव से रावकन बोदरा ने अपने मामा को पहुंचाने टोंटो थाना के नीमडीह गांव गया था. मामा को पहुंचाकर वह वापस बाइक से लौट रहा था. इसी समय रास्ते में कुदाहातु के पास वह बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ी में जा गिरा. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है