चाईबासा. जिला समाहरणालय सभागार में डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में बकरीद की विधि- व्यवस्था से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में डीसी ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व-त्योहार मनाया जाए . जिले के विभिन्न मस्जिदों में नमाज-अदा की समय की भी जानकारी दी गयी. डीसी ने चाईबासा और चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को बकरीद के दिन पूरे शहरी क्षेत्र में साफ- सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं क्षेत्र में पेयजल व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया.
सोशल मीडिया पर निगरानी को टीम गठित:
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर किसी भी प्रकार का अफवाह फैलने पर संबंधित व्यक्ति, पेज व ग्रुप एडमिन पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. उपायुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया पर 24 गुणा 7 गठित टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है. इसीलिए किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें. वहीं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कि बकरीद के दिन कुर्बानी खुले में ना दी जाए, इसका विशेष निगरानी रखें. उपायुक्त ने बकरीद के दिन प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होकर अपना कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करें. बैठक में अभियान एसपी पारस राणा, संदीप मीणा, प्रवीण केरकेट्टा मौजूद थे.सीओ के खिलाफ एसपी से कार्रवाई करने की मांग
चाईबासा. झारखंड पुनरुत्थान अभियान एवं खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन से मिलकर सदर अंचलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पत्र में बताया है कि अनुसूचित जनजाति थाना में सदर अंचलाधिकारी के खिलाफ आपराधिक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए हमलोग गये. यहां थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. पत्र में बताया है कि सदर अंचलाधिकारी द्वारा कहा गया है कि प्रस्तावित एनएच 75ई चाईबासा – बाईपास सड़क निर्माण कार्य के लिए जिन गांव और रैयतों की बहुफसली सिंचित जमीन अधिग्रहण किया जाना है और जमीन मालिक मुआवजा का दावा नहीं करता है तो रैयतों की भूमि को ट्रेसलेस घोषित करते हुए विभाग की ओर से अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है