चाईबासा. मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर कांग्रेसियों में आक्रोश है. बुधवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने बैठक कर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विजय शाह से तुरंत इस्तीफे देने की मांग की. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह घृणित और राष्ट्र-विरोधी बयान दिया है. यह एक गंभीर अपराध है. मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. बैठक में चंद्रशेखर दास, लियोनार्ड बोदरा, त्रिशानु राय, ललित कर्ण, संतोष सिन्हा, दिकु सावैयां, सुरसेन टोपनो, रवि कच्छप, सुशील दास, जोसेफ केसरिया व मछुवा बोयपाई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है