चाईबासा. मंझारी थाना के मौदा गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से मलबे से दबकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मौदा गांव निवासी रमेश बागे उर्फ पांगड़ू बागे (37) के रूप में की गयी. घटना रविवार दिन के करीब 11 बजे की है. परिजन उसे मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि घर के पास तीन लोग खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी क्रम में अचानक मिट्टी की दीवार गिर गयी. दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर रमेश भगत उसके नीचे दब गया. बाकी दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचायी. परिवार के सदस्य समेत ग्रामीणों ने मिलकर दीवार के मलबे को हटाकर उसे बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी ले गये. घर के सदस्यों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से मिट्टी की दीवार गिली व कमजोर हो गयी थी. इसकी वजह से दीवार ढह गयी. चिकित्सकों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है