23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सामाजिक बदलाव की नींव है जागरुकता

चाईबासा के गुनाबासा में चला सामाजिक जागरुकता अभियान, गब्बर सिंह ने कहा

चाईबासा. सदर प्रखंड के गुनाबासा गांव में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया. ग्रामीण मुंडा गुनाराम देवगम की उपस्थिति में ग्रामीणों को डायन प्रथा, अंधविश्वास आदि के बारे में जागरूक किया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों से अपील की कि विद्यायकों, सांसदों और मंत्रियों को फुटबॉल मैच, मुर्गापाड़ा और बुगी-बुगी डांस का मुख्य अतिथि न बनाएं. समाज द्वारा चुने गये हमारे जन प्रतिनिधियों को पेयजल, सिंचाई, रोड, पुलिया, स्कूल व अस्पताल निर्माण आदि जैसे सरकारी योजनाओं को गांव-घर तक लाने में पहल कराएं. गब्बर सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि समाज में जागरूक होना ही सामाजिक विकास की पहली सीढ़ी है.

विधिक जागरूकता के लिए बांटे हैंडबिल:

इस क्रम में नेशनल आदिवासी रिवाइवल एसोसिएशन, सिंगी एंड सिंगी सोसािटी तथा मिलन ट्रस्ट की ओर से सामाजिक बुराइयां, आंतरिक कुरीतियां तथा विभिन्न आपराधिक घटनाओं के नियंत्रण की दिशा में जन जागरूकता और विधिक जागरूकता को लेकर लोगों के बीच में हैंडबिल बांटे गये.

जागरूकता अभियान में ये थे शामिल :

इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष शेर सिंह बिरुवा, सचिव ओएबन हेम्ब्रम, पूर्व अनुमंडल सचिव सिकंदर तिरिया, विश्वजीत बिरुवा, ग्रामीण श्याम सुंदर देवगम, समीर देवगम, जामदार देवगम, महेंद्र सिंह देवगम, विनायक देवगम, इंद्रीजीत सिंह देवगम, मंटु पाड़ेया, सिंगराय देवगम, दीकू देवगम, मेघपुष्पा देवगम, मुघी देवगम, शकुन देवगम, गीता देवगम व पेरका गोप समेत ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel