23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नगर निकाय चुनाव को तैयार रहें : राजेश ठाकुर

कांग्रेसियों ने चाईबासा परिसदन में शुक्रवार को बैठक कर नगर निकाय चुनाव की योजना तैयार करने के लिए मंथन किया.

चाईबासा.

कांग्रेसियों ने चाईबासा परिसदन में शुक्रवार को बैठक कर नगर निकाय चुनाव की योजना तैयार करने के लिए मंथन किया. बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में हुई. इसमें झारखंड के पर्यवेक्षक राजेश ठाकुर, जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु व कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो उपस्थित रहे. उन्होंने संगठन की अपटूडेट स्थिति की समीक्षा की. चाईबासा व चक्रधरपुर नगर निकाय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों व वार्ड कांग्रेस कमेटी गठन का निर्देश दिया. राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में निकाय चुनाव बहुत जल्द होगा. इसके लिए संगठन के सभी लोगों को तैयार रहने की जरूरत है.

पदाधिकारियों को चुनाव का निर्देश

कांग्रेस के सभी पदाधिकारी नगर निकाय क्षेत्र में जाकर योग्य उम्मीदवार का चयन करें. जिनका विचार कांग्रेस के विचारधारा से मेल खाता हो. उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूल मंत्र ही संविधान व सामाजिक न्याय है. बैठक का संचालन नगर निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक सह जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने किया. बैठक में अंबर राय चौधरी, अनुप्रिया सोय, अशरफुल होदा, रमेश ठाकुर, रंजीत यादव, प्रीतम बांकिरा, तौहिद आलम, अनीष गोप, रवि कच्छप, सौरभ अग्रवाल, कैरा बिरुवा, इम्तियाज खान, सनातन बिरुवा, सुभाष राम तुरी, मो एहसान, बिट्टू सिंह, प्रेम निषाद, विजय सिंह, मो शाहजादा, मो.शहनवाज हुसैन, मो जाबिर, शरण मंडल, आर्य प्रकाश सोय, प्रकाश हेस्सा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel