मनोहरपुर.
मनोहरपुर के घाघरा – पोसैता रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर करीब दो किलोमीटर तक अज्ञात लोगों ने थर्ड लाइन की रेल पटरी पर लगायी गयी पेंड्रोल क्लिप और ईआरसी को खोल दिया गया. इससे गोइलकेरा से मनोहरपुर के बीच ढाई घंटे तक थर्ड लाइन पर आवागमन ठप हो गया. घटना रेलवे किलोमीटर पोल संख्या – 364 /1 ए से 366 /11 ए के बीच हुई है. घटना की खबर मिलने पर आरपीएफ तथा मनोहरपुर थाना पुलिस के अलावा रेलवे अधिकारी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.थर्ड लाइन पर आवागमन बंद कर दिया गया
रेल सूत्रों से जानकारी के मुताबिक सोमवार को ड्यूटी पर तैनात की-मैन ने मौके पर पाया कि थर्ड लाइन की पटरी पर कई जगहों पर पेंड्रोल क्लिप को खोल दिया गया है. खोले गए पेंड्रोल क्लिप की ईआरसी को रेलवे पोल संख्या – 366/5 ए के पास इकट्ठा कर छोड़ दिया है. उसने इसकी जानकारी पोसैता स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद मामले की जानकारी आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों को दी गई. सुबह 11 : 23 बजे से थर्ड लाइन पर आवागमन बंद कर दिया गया. हालांकि ढाई घंटे बाद पेंड्रोल क्लिप लगाए जाने के बाद थर्ड लाइन से यातायात पूर्ववत बहाल कर दिया गया. रेल सूत्रों के अनुसार पेंड्रोल क्लिप की लंबी दूरी तक खुले रहने की स्थिति में रेल हादसे संभावना रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है