24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : केयू के बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, दो दिनों से कर्मी नहीं बना पा रहे हाजिरी

सभी 21 अंगीभूत कॉलेजों का भी यही हाल, कर्मियों में ऊहापोह की स्थिति

चाईबासा . कोल्हान विश्वविद्यालय के 21 अंगीभूत कॉलेजों समेत विश्वविद्यालय मुख्यालय व पीजी विभागों में पिछले दो दिनों से बायोमेट्रिक सिस्टम फेल है. इससे केयू के कर्मचारी हाजिरी नहीं बना पा रहे हैं. इस संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं है कि किस कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं कई पदाधिकारियों द्वारा अपने जीपीएस द्वारा हाजिरी बनाए जाने की सूचना है. हाजिरी विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समय के अनुसार बनाया गया है या नहीं इसकी भी जानकारी पिछले दो दिनों से विश्वविद्यालय को नहीं पता. मंगलवार को इस मामले को लेकर जब विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो पाया गया कि कमरा बंद है. वहीं कमरे के भीतर जिस स्थान पर अटेंडेंस बनाया जाता है उसके कंप्यूटर बंद पड़े थे. वहीं इंटरनेट कनेक्टर के तार भी खुले थे.

ग्रीष्मावकाश 21 को होगा समाप्त

विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश 02 जून से शुरू हो गयी है. अब विश्वविद्यालय के कॉलेज शिक्षण कार्य के लिए 21 जून से खोले जायेंगे. हालांकि इस बीच विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभागों में कार्य पूर्व की भांति निर्धारित समय से होंगे. इसके अतिरिक्त मुख्यालय के सभी 23 पीजी विभागों के विभागाध्यक्ष समेत सभी 21 अंगीभूत कॉलेजों के प्रोफेसर इंचार्ज भी अपने कॉलेजों में कॉलेजों के बचे हुए कार्यों को अवकाश के दौरान पूरा करेंगे. अवकाश के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जाना है. इस दौरान कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज व कुछ कर्मी, विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड व सफाई कर्मी उपस्थित रहते हैं. वहीं आउटसोर्स कर्मी द्वारा हाजिरी नहीं बनाने पर उनको वेतन कट जाने का भय भी सता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel