नोवामुंडी. आजसू पार्टी की जिला समिति ने पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्तता पाये जाने के मामले में शनि लोहार, राकेश राउत व अरुण कारवा को पार्टी के सभी पदों से निलंबित कर दिया है तथा कहा है कि तीनों पदाधिकारी कोई भी कार्यक्रम व पत्राचार के लिए अधिकृत नहीं होंगे. इसे लेकर 24 जुलाई को टाटा कॉलेज परिसर में समिति की बैठक हुई जिसमें उक्त निर्णय लिया गया.
मांगा गया था स्पष्टीकरण :
विगत दिनों आजसू पार्टी की जिला समिति के निर्णयानुसार नोवामुंडी प्रखंड में पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्तता पाये जाने पर कई लोगों से पार्टी ने एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की थी. लेकिन जिला समिति की नोटिस की अनदेखी करते हुए वहां के केंद्रीय सचिव मंगल सुरेन ने उन पदाधिकारियों का बचाव करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष के नाम से स्पष्टीकरण भेज दिया, जो प्रोटोकॉल के खिलाफ था. तय सीमा में शोकॉज का जवाब समिति के पास नहीं आया. इसके बाद तीनों पदाधिकारी शनि लोहार प्रखंड अध्यक्ष नोवामुंडी, राकेश राउत जिला समिति पश्चिमी सिंहभूम तथा अरुण कारवा अनुसूचित जाति महासभा को 24 जुलाई को पार्टी के सभी पदों से निलंबित कर तीनों को कोई भी कार्यक्रम व पत्राचार करने पर रोक लगा दी.जगन्नाथपुर विधानसभा की सभी प्रखंड इकाइयों को भंग करने का निर्णय:
केंद्रीय सचिव मंगल सुरेन द्वारा तीनों पदाधिकारियों का बचाव करने व संरक्षण देने एवं पार्टी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर केंद्रीय समिति को इनके ऊपर अनुशासनात्मक कारवाई की अनुशंसा जिला समिति ने की है. वहीं जगन्नाथपुर विधानसभा के सभी प्रखंड समिति एवं सभी इकाइयों को तत्काल भंग कर दिया गया है. समिति के शीघ्र पुनर्गठन की तिथि की घोषणा किये जाने की बात कही गयी है. बैठक में केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ महतो, युवा आजसू के प्रदेश अध्यक्ष अमित महतो, जिला संयोजक मंडली के संयोजक दामू बंडरा, मनोहरपुर विधानसभा के प्रभारी दिनेश बोइपाई, आजसू केंद्रीय सदस्य समीर शेख, अजय महतो, जिला आजसू कोषाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, ज दिनेश प्रधान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है