नोवामुंडी. नोवामुंडी थाना में मंगलवार की शाम 5 बजे थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. आगामी 7 जून को होने वाले बकरीद पर्व को शांति सौहार्द व आपसी भाईचारे से मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी ने समिति के सदस्यों से कहा कि किसी प्रकार के अफवाह में ना पड़ें. व्हाट्सएप ग्रुप या सोशल मीडिया पर अफवाह या झूठा प्रचार फैलाने वाले पर कानूनी कार्रवाई होगी. हुड़दंग करने वाले को बक्शा नहीं जायेगा. समाज के लोग एकता व भाईचारे का परिचय दें. किसी तरह की गड़बड़ी या परेशानी की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें. बकरीद के दिन जामा मस्जिद ( छोटी मस्जिद ) में सुबह 7 बजे व ईदगाह में सुबह 7:15 बजे बकरीद की नमाज अदा की जाएगी. इसकी जानकारी जमीयत अहले अदिश (छोटी मस्जिद ) के सेक्रेटरी फिरोज हुसैन ने दी.
स्टेशन रोड पर जलजमाव, टाटा स्टील की मदद से ठीक होगा
बैठक में स्टेशन रोड पर जल जमाव व गड्ढों का मामला उठा. टाटा स्टील के सहयोग से मरम्मत की बात कही गयी. स्टेशन रोड पर सड़क पर नाली के गंदे पानी से लोगों को परेशानी हो रही है. इससे हादसा का खतरा रहता है. बैठक के इंस्पेक्टर बासुदेव मुंडा, थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा, महिला थाना प्रभारी विनीता कुमारी, सब इंस्पेक्टर अजय पासवान, अभिनय कुमार, करुणाकर तिवारी, सिद्धेश्वर सिंह, सुशील कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, टाटा स्टील सिक्योरिटी सीनियर हेड कौस्तुभ सिंह, मुखिया लक्ष्मी देवी, अनवर खान, सचिन सेठ, मोहम्मद यासीन, धर्मदेव यादव, फिरोज हुसैन, रिजवान अंसारी, इजहार राही, अर्जुन दास, लालमोहन दास, कुतुबुद्दीन खान, मनोज सिंह, नामदेव प्रसाद, मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद अमजद ,कादिर अली आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है