तांतनगर.
मंझारी प्रखंड के पुटिसिया से लगड़ा जाने वाले सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीण ने लगाया है. ग्रामीणों ने डीसी को पत्र लिखकर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही है. सड़क निर्माण उचित मात्रा में गिट्टी, बालू, सीमेंट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क वर्ष 2023 में निर्माण के लिए स्वीकृत मिली है. 2025 में सड़क निर्माण को समाप्त करना है. ज्ञापन में ग्रामीण मुंडा प्रताप बिरुवा, चेने मुरली बिरुवा, परशुराम पान, लादु सिंकू, उषा देवी, पीसी बिरुवा, ठाकुर सिंह बिरुवा, विशाल बागे, नेडे बिरुवा, रंजन बिरुवा, लालसिंह गोप आदि के हस्ताक्षर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है