चाईबासा. चाईबासा के जिला परिषद सभागार में रविवार को झामुमो पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में जिलास्तर पर झामुमो के विभिन्न संगठनों के गठन पर चर्चा व नाम पर मंथन हुआ. सर्वसम्मति से सूची को अंतिम रूप दिया गया. जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने बताया कि तय नामों की सूची को झामुमो जिला समिति अनुशंसित कर केंद्रीय समिति को भेजेगी. केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि जिले में झामुमो मजबूती के साथ कार्य करें, जिसके लिए जिला से प्रखंड स्तर तक संगठनों का बेहतर तालमेल जरूरी है. संगठन हित में कदम से कदम मिलाकर चलना होगा.
11 वर्ग संगठनों का होना है गठन
जिले में कुल 11 वर्ग संगठनों का गठन होना है. इनमें युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, छात्र मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा, दलित शोषित पिछड़ा मोर्चा, बुद्धिजीवी मोर्चा, व्यवसायी मोर्चा, कला एवं संस्कृति मोर्चा, क्रीड़ा मोर्चा व श्रमिक मोर्चा आदि शामिल हैं. मौके पर मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने कहा कि जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है. बैठक में केंद्रीय सदस्य भुवनेश्वर महतो, सुभाष बनर्जी, अभिषेक सिंकु, मोनिका बोयपाई, दिनेश चंद्र महतो, मिथुन गागराई, रामलाल मुंडा, निसार हुसैन, जिला सचिव राहुल आदित्य, जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, विकास गुप्ता, अकबर खान, जिला संयुक्त सचिव विश्वनाथ बाड़ा, वंदना उरांव, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है