24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सड़क बनते ही पड़ीं दरारें, आक्रोश

नोवामुंडी प्रखंड के ताडेया गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध

नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड के ताडेया के हमसदा टोला से बुरुराइका जाने वाली पीसीसी सड़क प्राक्कलन के अनुरूप नहीं बनने से ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. पीसीसी सडक एक तरफ बन रही है, तो दूसरी तरफ से फटते जा रही है. बुधवार को ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी को लेकर ताडेया गांव के हमसदा टोला में बैठक की. ग्रामीणों ने कहा सड़क निर्माण ठीक से नहीं किया जा रहा है. मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पीसीसी पथ निर्माण से पूर्व गिट्टी 6 इंच बिछाना है. साइड में कहीं-कहीं गिट्टी बिल्कुल नहीं के बराबर है. बीच में ऊंचा कर गिट्टी डाल दिया गया है. पीसीसी पथ निर्माण मापदंड के अनुसार नहीं किया जा गया है. पीसीसी पथ निर्माण में ढलाई कार्य के बाद दरारें दिख रही हैं. यह जांच का विषय है. सड़क की अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपायुक्त व श्रम अधीक्षक से की है.

योजनास्थल पर नहीं लगा है साइन बोर्ड :

ग्रामीणों ने कहा कि कार्यस्थल पर योजना से संबंधित कोई साइनबोर्ड नहीं लगाया गया है. इससे सड़क निर्माण योजना की प्राक्कलित राशि या योजना का नाम पता नहीं चल रहा है. निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे मुंशी ने भी नाम पता नहीं बताया. बैठक में इसकी जांच पड़ताल कर अविलंब कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी जिला परिषद सदस्य मानसिंह पूर्ति ने कहा कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 550 रुपये न देकर 350 मजदूरी दी जा रही है. संवेदक पर विभागीय कार्रवाई नहीं होने पर कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel