23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : एथलेटिक्स में डीएवी चिरिया के बच्चों ने 32 पदक जीते

प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में डीएवी नेशनल गेम्स के क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में डीएवी चिरिया के छात्रों ने दर्जनों मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है.

मनोहरपुर.

प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में डीएवी नेशनल गेम्स के क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में डीएवी चिरिया के छात्रों ने दर्जनों मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है. प्राचार्य डॉ सिंह ने विजेता बच्चों को मेडल पहनाया. इस मौके पर वरीय क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति, कर्ण सिंह आर्य एवं आरके मिश्रा भी मौजूद थे. डीएवी बहरागोड़ा में आयोजित कलस्टर लेवल गर्ल्स अंडर 14 कबड्डी में डीएवी चिरिया के छात्रों ने डीएवी बिष्टुपुर के छात्रों को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. डीएवी बिष्टुपुर में आयोजित कराटे प्रतियोगिता मे डीएवी चिरिया के बच्चों ने 11 स्वर्ण एवं दो रजत पदक जीते. डीएवी गुवा की मेजबानी में आयोजित ब्वॉयज फुटबॉल अंडर 17 में डीएवी चिरिया के छात्रों ने उपविजेता रह रजत पदक प्राप्त किया.

डीएवी चिरिया के बच्चों ने 20 स्वर्ण 12 रजत एवं तीन कांस्य पदक प्राप्त किए

डीएवी झींकपानी में आयोजित ब्वॉयज खो-खो में अंडर 14 में डीएवी चिरिया के बच्चों ने कांस्य पदक प्राप्त किया. डीएवी नोवामुंडी में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में उपविजेता रहकर रजत पदक जीते. डीएवी बिष्टुपुर में आयोजित एथलेटिक्स में डीएवी चिरिया के बच्चों ने 20 स्वर्ण 12 रजत एवं तीन कांस्य पदक प्राप्त किए. विजेता विद्यार्थियों में हर्षित नोनिया, राखी श्रीनाग, प्रझा महतो, साक्षी शर्मा, सिद्धांत बड़ाइक, कृतिका साहू, प्रसिद्धि गुप्ता ओइम कुमार, सारब दास, पूजा कुमारी, स्मृति नायक, सार्थक दास, संयोग लागुरी, कृष्ण किशोर सिंह, अन्वेशा मिश्रा, तृप्ति सेनापति, प्रियंका शर्मा, निशी चन्द्र, संजना उरांव, निहारिका तांती, मानस मुखी, कुलसुम प्रवीण, समीर पूर्ति, राधिका कुमारी, सलोनी पंडित, श्रेया महतो, तिलक मुखी, आलेख मुखी, रोणित बोदरा, उज्जवल दास आयुषमान सांडिल को प्राचार्य ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel