चाईबासा.
मंझारी थाना क्षेत्र के जोड़ापोखर स्थित जेंजड़े बाजार के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तांतनगर ओपी क्षेत्र के पिंडगी सिंदरी निवासी जॉक्सन गोप (40) के रूप में हुई. घटना रविवार शाम करीब 7.30 बजे की है. उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि जॉक्शन रविवार की शाम को अपने साढ़ू के घर पुकरीबुरु गांव से पैदल अपने घर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में जोड़ापोखर के पास एक ट्रैक्टर उसे पीछे से धक्का मारकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर जोड़ापोखर गांव के मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान पिंडगी सिंदरी निवासी जॉक्सन गोप के रूप में की. इसके बाद मुंडा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलने पर परिजन रात को घटना स्थल पहुंचे और शव की पहचान की.झींकपानी : तालाब में डूबने से दिव्यांग युवक की मौत
चाईबासा. झींकपानी थाना क्षेत्र के माटागुटु स्थित तालाब में डूबने से दिव्यांग युवक की मौत हो गयी. वह नहाने के लिए तालाब में उतरा था. गहरे पानी में जाने से डूब गया. मृतक की पहचान माटागुटू गांव निवासी विक्रम बुड़ीउली (25) के रूप में हुई. घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है. सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह तालाब ने युवक को बाहर निकाला. परिजनों ने आनन-फानन युवक को चाईबासा सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि विक्रम सुबह में गांव स्थित तालाब नहाने गया था. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर तलाश की गयी. तालाब की ओर गये, तो पानी में मिला. बताया गया कि दिव्यांग होने के कारण वह तैर नहीं पाता था. गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है