27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चंपुआ में बाइक दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत, दो साथी घायल

चंपुआ में बाइक दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत, दो साथी घायल

जैंतगढ़. चंपुआ (ओडिशा) थाना क्षेत्र के कालिकाप्रसाद कृष्णपुर शाल वन के पास हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान ररुआ थाना क्षेत्र की अंगारपाड़ा पंचायत स्थित बनुशपुर गांव निवासी कृष्णचंद्र महानता के पुत्र मानस कुमार महानता (25) के रूप में हुई. मानस के दो मित्रों को हल्की चोट आयी है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. सूचना मिलने पर चंपुआ पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम करीब सात बजे बाइक पर सवार होकर तीन युवक कृष्णपुर से अंगारपाड़ा जा रहे थे. शाल वन के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सूचना मिलने पर कृष्णपुर गांव के लोग पहुंचे. घायलों को चंपुआ उपजिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने से पहले मानस की मौत हो गई. मानस के पिता खीचिंग (मयूरभंज) स्थित कॉलेज में कार्यरत थे. मानस कुछ दिनों में भुवनेश्वर में उच्च शिक्षा विभाग में ज्वाइन करने वाला था.

जमीन विवाद में युवक को पीटकर किया घायल

झींकपानी थाना के जोड़ापोखर गांव के डोडिया बासा टोला में जमीन विवाद में युवक लात-मुक्के और चाबुक से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना सोमवार शाम की है. घायल डोडिया बासा निवासी राम मुंडा को सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया गया है. घायल मुंडा ने बताया कि जमीन विवाद के कारण चार लोगों ने मिलकर हमला कर दिया. उन्होंने गांव के देवसिंह बारी, सुबुदिया बारी, सुनील बारी व श्याम बारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को वह अपने बैलों को खेत की ओर से घर लाया. घर के आंगन पर बैठा था. इसी दौरान वे लोग उसके पास आये और अचानक हमला कर दिया. जब वह जमीन पर गिरा तो जान मारने की नियत से गला दबाया था. वह बेहोश हो गया था. इसके बाद वे लोग वहां से भाग गये. राम मुंडा ने बताया कि काफी दिनों से इनलोग से जमीनी विवाद चल रहा था. इसकी शिकायत थाना में नहीं की गयी है. स्वस्थ होने के बाद मामला दर्ज कराया जायेगा.

चाईबासा : सीढ़ी से गिरकर रेलकर्मी की मौत

चाईबासा की रेलवे कॉलोनी स्थित घर की सीढ़ी से गिरकर रेलकर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खोका कारवा (59) के रूप में की गयी. हुई. घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की है. परिजन व आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल चाईबासा लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि मृतक खोका कारवा अमलाजुड़ी ओडिशा में सीनियर इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन के पद पर पदस्थापित थे. रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक काम कर चाईबासा स्थित घर आये थे. मंगलवार शाम को वह घर की छत पर जाने के लिए सीढ़ी चढ़ रहे थे. इसी दौरान वे सीढ़ी से गिर गये. परिजनों ने बताया कि मृतक मूल रूप से सरायकेला- खरसावां जिला के बेगनाडीह गांव के रहने वाले थे. चाईबासा रेलवे कॉलोनी के पास किराए के मकान में पूरे परिवार के साथ रहते थे. परिजनों ने बताया कि वह ब्लड प्रेशर के मरीज थे. चिकित्सकों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel