चाईबासा. जिला ओलिंपिक संघ की वार्षिक बैठक रविवार को बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम स्थित संघ कार्यालय में हुई. इसमें संघ के महासचिव अजय नायक ने वार्षिक आय-ब्यय का ब्यौरा एवं खिलाड़ियों की उपलब्धियां पेश की. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी खेल संघों की सहमति से 31 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को ओलिंपिक संघ की ओर से सम्मानित किया जायेगा. जिला स्कूल गेम्स का आयोजन 1 से 15 दिसंबर के बीच होगा. संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री दीपक बिरुवा से मेगा स्पोट् र्स कांप्लेक्स, हाॅकी के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान, रग्बी मैदान, बॉलीवॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण की मांग रखी.
ओलिंपिक संघ का हुआ गठन :
बैठक में जिला ओलिंपिक संघ में कुछ फेरबदल करते हुए संघ का गठन किया गया. इसमें मंत्री दीपक बिरुवा को संघ का मुख्य संरक्षक, उद्योगपति मुकुंद रूंगटा, मनोहरपुर के विधायक जगत माझी व अनिल खिरवाल को संरक्षक बनाया गया. वहीं नितिन प्रकाश को अध्यक्ष, मधुसूदन अग्रवाल, नीरज संदवार, गौरीशंकर महतो व पंकज चिरानियां को वरीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसी तरह बलराज हिंदवार, अनुराग शर्मा, पंकज सिंह, कश्मीर कांडेयांग व गंगाधर नाग को उपाध्यक्ष, अजय नायक को महासचिव, बसंत खंडेलवाल, संजय चौबे, नरेश हेस्सा, मुकेश मोदी को संयुक्त सचिव, पिंटु अग्रवाल, मानकी कुदादा, ओंकार महतो व गुलांची बांदा को संयुक्त सचिव तथा दीपक पासवान को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में संजीव बाहंदा, महर्षि महेंद्र सिंकु, आशीष आनंद, आलोक पांडे, राजू बिरुवा, बेला मुंडरी, सुमित बालमुचू, कमलेश विश्वकर्मा, दिलीप मरांडी, सोनामुनी पूर्ति, कनाई बिरुवा, प्रीति महतो, विजय सिंह बाड़ा, अर्जुन महाकुड़, मो तबरेज, लेवनार्ड बोदरा, नीरज बिरुली, संतोष कुमार आदि को शामिल किया गया.स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए खोजी जा रही जमीन : दीपक
मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए चाईबासा क्षेत्र में 22 एकड़ जमीन की खोज की जा रही है. जल्द ही इस पर काम किया जायेगा. साथ ही खेल के विकास के लिए डीएमएफटी मद के प्रयोग के लिए भी प्रयास किया जायेगा.क्षेत्र में सिर्फ साधन की कमी : नितिन
अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि क्षेत्र में क्षमता की कमी नहीं है. कमी है तो सिर्फ साधन की. ओलंपिक संघ बड़े स्टेडियम का निर्माण कराने के लिए सदैव तत्पर रहेगा. जिला के खेल संघों एवं खिलाड़ियों को होने वाली किसी भी समस्या के लिए संघ हमेशा सहयोग करेगा. बैठक में जिला के सभी खेल संघों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है