24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मुर्गा महादेव में भक्तों ने किया जलाभिषेक

सावन की अंतिम सोमवारी में मुर्गा महादेव मंदिर में भारी भीड़ रही. हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया.

नोवामुंडी.

सावन की अंतिम सोमवारी में मुर्गा महादेव मंदिर में भारी भीड़ रही. हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. डाक बम कांवरियों के जल चढ़ाने के लिए अर्घा सिस्टम ( चोंगा) की व्यवस्था की गयी थी. मंदिर परिसर में दो चोंगा लगाया गया था. सामने एलसीडी लगायी गयी थी. रात 12 बजे मंदिर के कपाट सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए पहुंचे महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गयी थी. वहीं सीसीटीवी कैमरे से मंदिर परिसर की लगातार निगरानी की गयी. मंदिर से एक किलोमीटर दूर बड़े व छोटे वाहनों की बैरिकेडिंग की गयी थी.

शहर से लेकर रेलवे स्टेशन तक लगी रही कांवरियों की भीड़

मुर्गा महादेव मंदिर परिसर समेत नोवामुंडी पूरा क्षेत्र बोल बम के नारों गुंजायमान रहा. नोवामुंडी रेलवे स्टेशन का नजारा भी पूरी तरह से कांवरियों के कारण भगवामय हो गया.स्टेशन में पैर रखने की जगह नहीं थी. सड़कों पर जाम लगा रहा. काफी संख्या में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया.

जलाभिषेक के लिए लगी कतार

खरसावां.

सावन की अंतिम सोमवारी को शिवालयों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. खरसावां के रामगढ़, चिलकु, हरिभंजा, खेजुरदा, फोरेस्ट कॉलोनी, ब्लॉक कॉलोनी, बाजारसाही, कुम्हारसाही, आमदा, असनतलिया, बरडीह के शिवालयों में भी लोगों ने पूजा-अर्चना की. खरसावां में सबसे अधिक भीड़ खरसावां के रामगढ़ शिव मंदिर में देखी गयी. शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने पूजा करने के साथ-साथ जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक भी किया. भक्तों को हर हर महादेव के जयकारे लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel