गोइलके.
सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा महादेवशाल धाम में करीब सवा लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. भीड़ को देखते हुए महादेवशाल सेवा समिति ने दो घंटे पहले गर्भ गृह के कपाट खोल दिये थे. इसके बावजूद सोमवार शाम तक जलार्पण के लिए भक्तों की भीड़ रही. महादेवशाल में भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुरुष भक्तों की पंक्ति धाम से निकलकर स्टेशन की सीढ़ियों के पास से होते हुए बड़ैला गांव तक पहुंच गयी थी. करीब एक किमी तक लंबी लाइन लगी रही. महिला भक्तों की भीड़ धाम परिसर में घूमती रही. भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी.मेले में रही रौनक, बीडीओ व थाना प्रभारी रहे तैनात
इधर, मेले में लगने वाली दुकानों में रौनक रही. नारियल से लेकर मनिहारी, गुपचुप ठेले, होटल, मनिहारी की दुकानों पर भीड़ रही. लोगों ने श्रावणी मेले का आनंद उठाया. विधि व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार व थाना प्रभारी कमलेश राय महादेवशाल धाम में मातहत कर्मियों व पुलिस बल के साथ तैनात रहे.
आरपीएफ के जवान रहे मुस्तैद
रेल परिसर में आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी थी. सड़क जाम हटाने और विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.लायंस क्लब ने किया रुद्राभिषेक
चाईबासा.
लायंस क्लब चाईबासा ने अमला टोला स्थित ठाकुर बाड़ी स्थित शिवालय में रुद्राभिषेक किया. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोचारण से दूध, दही, गन्ने व दूब घास के रस से बाबा भोलेनाथ का पूजन किया.जयदा व दलमा बूढ़ा बाबा मंदिर में उमड़े शिवभक्त
चांडिल.
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी व बांग्ला सावन की दूसरी सोमवारी पर शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. चांडिल के प्राचीन कालीन जयदा शिव मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतार रही. जयदा शिव मंदिर बाबा भोलेनाथ के जयकारे से गूंज उठा. सुवर्णरेखा नदी से जल भर कर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. वहीं, प्राचीन कालीन दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जयदा शिव मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती जी ने बताया कि सावन पवित्र महीना होता है. सावन महीना में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने से परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है