चाईबासा.
संत जेवियर्स उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज लुपुंगुटू में गुरुवार को लोयोला दिवस का आयोजन किया गया. विद्यालय सह इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों ने फादरों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रशासनिक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त पिंकी प्रियंका हेंब्रम, कीर्ति सिंह कुंटिया उपस्थित रहीं.विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फा किशोर लुगुन, सचिव फा पीडी थॉमस व सभी फादर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय परिवार के शिक्षक के दो परिवारों को मंच पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर इनिगो निवास के ब्रदर ने संत इग्नासियुस लोयोला की जीवनी को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया. बच्चों ने कलात्मक नृत्य प्रस्तुत कर रंगमंच को आकर्षक बना दिया.टूर्नामेंट के विजेता पुरस्कृत
इसके एक दिन पूर्व फादर जॉन जे डेनी टूर्नामेंट का समापन समारोह बड़े हर्ष व उल्लास के साथ किया गया. टूर्नामेंट में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और चेस जैसे खेल शामिल थे. मुख्य अतिथि भारतीय नौ सेना से सेवानिवृत्त दुंबी बिरुवा ने टूर्नामेंट में अव्वल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है