चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में 27वीं एसआर रुंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 1 से 3 अगस्त तक बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में आयोजन होगा. चैंपियनशिप में अंडर-13 बालक-बालिका एकल व युगल, अंडर -15 बालक-बालिका एकल व युगल, अंडर- 17 बालक-बालिका एकल व युगल, अंडर-19 बालक-बालिका एकल व युगल एवं पुरुष एकल व युगल, महिला एकल व युगल मैचों का आयोजन किया गया है. चैंपियनशिप का उद्घाटन शुक्रवार को आठ बजे किया जायेगा.प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को
एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में 213 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है. इसमें बालिका, महिला वर्ग में 58 एवं बालक व पुरुष वर्ग में 155 खिलाड़ी सम्मिलित हैं. उन्होंने प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अलग- अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार (तीन अगस्त, 2025) की संध्या 4 बजे खेले जाएंगे. इसके मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है