नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को 135 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन राष्ट्रीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रभारी डॉक्टर हरिपद हेंब्रम की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. 10 अगस्त को सभी बूथों पर, 11 अगस्त को स्कूल में व 12 से 25 अगस्त तक डोर टू डोर फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. यह दवा गर्भवती महिला और दो साल से कम उम्र के बच्चे को नहीं देनी है. इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को भी नहीं देनी है. दवा कैसे खिलानी है, इस बारे में भी बताया गया. मौके पर सीडीपीओ श्रीमती देवी, महिला पर्यवेक्षक पुष्पा लकड़ा, जयंती बारजो, स डॉ हरिपद हेंब्रम, निगरानी निरीक्षक चिंतामणि गोप, पीरामल फाउंडेशन से अभिषेक गुप्ता, टाटा स्टील फाउंडेशन से प्रवीण कुमार, डब्ल्यूएचओ से और सभी 135 आंगनबाड़ी की आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है