चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थानांतर्गत जलधर गांव में आपसी विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की रात करीब तीन बजे की है. आरोपी चक्र सिंह पुरती ने सोमवार की सुबह थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने सोमवार की सुबह जेनाराम पुरती (31) का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की रात में जेनाराम पुरती और चक्र सिंह पुरती ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया. इस दौरान किसी बात पर विवाद हो गया. इससे आक्रोशित चक्र सिंह पुरती ने हथियार से जेनाराम की गला रेत कर हत्या कर दी. सुबह लोग खेत की ओर शौच गये, तो शव पड़ा देखा. लोगों ने शव की पहचान जेनाराम पुरती के रूप में की. इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी जलधर गांव के नीचे टोला का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है