24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : अबुआ व पीएम आवास के लाभुकों को तीसरी किस्त का भुगतान करें बैंक : डीडीसी

अबुआ व पीएम आवास के लाभुकों को तीसरी किस्त का भुगतान करें बैंक : डीडीसी

चाईबासा. चाईबासा जिला समाहरणालय स्थित सभागार में डीडीसी संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में पश्चिमी सिंहभूम के बैंक समन्वयकों के साथ जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की मार्च तिमाही की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की ओर से बताया गया कि जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड गुदड़ी और टोंटो के ग्रामीणों को बैंक से लेन-देन करने के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है. जब तक इन जगहों पर बैंक की पूर्णकालिक शाखा नहीं खुल जाती है, तब तक ग्राहक सेवा केंद्र का इस क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुदड़ी प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को यथाशीघ्र सोनुआ से लोढ़ाई में स्थानांतरित किया जाएगा. वहीं उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष ने सभी बैंकों को अबुआ आवास और प्रधान मंत्री आवास के लाभुकों को भवन निर्माण के लिए निर्गत तीसरी किस्त का भुगतान बैंक को एक मुश्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भुगतान खुदरा-खुदरा देने से योजनाएं लंबित रह जा रही है. उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में फिनो पेमेंट बैंक ग्रामीणों का खाता खोल रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों को पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं. इस कारण आवास का पैसा फिनो पेमेंट बैंक में चला जाता है और लाभुक परेशान हो रहा हैं. वैसे जन- धन खाते जिनमें आवास का पैसा जमा हो रहा है, बैंकों को उसे सामान्य बचत खाता में परिवर्तित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel