जमशेदपुर/चक्रधरपुर. टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास योजना के टेंडर की तकनीकी जांच शुरू है. इसके बाद वित्तीय मुद्दे पर जांच होगी. टाटानगर स्टेशन पर चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने यह जानकारी दी. बताया कि टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास योजना के लिए 10 एजेंसियों ने आवेदन दिया है. एजेंसी के आवेदन की जांच दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की टीम भी कर रही है. इससे उम्मीद जताया कि, जल्द ही टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास कार्य की एजेंसी तय हो जाएगी. सीनियर डीसीएम के अनुसार टाटानगर स्टेशन पर नए नक्शा से उतरने और चढ़ने के लिए सभी प्लेटफार्म पर एस्केलेटर और लिफ्ट होंगे ताकि दिव्यांग और सीनियर सिटीजन को दिक्कत नहीं हो. टाटानगर में नई ट्रेन उद्घाटन के बाद सीनियर डीसीएम व अन्य रेल अधिकारी कांड्रा स्टेशन व यार्ड के विकास कार्य का भी निरीक्षण किया. टाटानगर रेलवे स्टेशन की डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है. अब स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग के सामने चार नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे. रेल मंत्रालय को यहां की ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया है इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास करने के बावजूद इसके डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं. अब यह जानकारी मिली है कि वर्तमान में स्टेशन का जो एक नंबर प्लेटफार्म है वह भविष्य में पांच नंबर हो जाएगा और मुख्य बिल्डिंग के सामने पार्किंग एरिया सहित उसके आगे की ओर चार नए प्लेटफाॅर्म आएंगे. इससे स्टेशन का दायरा तो बड़ा होगा ही, नई रेल लाइन बिछने से ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी और पूर्व में बिछी लाइन का उपयोग लूप लाइन सहित अन्य उपयोग में होंगे. मालूम हो कि अमृत भारत योजना के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट होना है. गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी 2024 को इसका शिलान्यास भी कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है