चक्रधरपुर. अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के सचिव बैरम खान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को एक पत्र लिख कर सुझाव दिया है कि रांची स्थित हज हाउस में यूपीएससी और जेपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना की जाये. पत्र में उल्लेख किया कि हाल ही में प्रकाशित जेपीएससी परीक्षा के रिजल्ट में चयनित 342 उम्मीदवारों में से मात्र आठ मुस्लिम युवाओं का चयन हुआ, जो राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चिंताजनक आंकड़ा है. हज हाउस जैसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त सरकारी भवनों का उपयोग केवल धार्मिक सीमाओं तक सीमित रखना अनुचित है. ऐसे स्थलों को समाज के उन वर्गों के लिए उपयोग में लाया जाना चाहिए जो शैक्षणिक और प्रशासनिक मुख्यधारा से भी दूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है