चाईबासा. चाईबासा के तीनों कॉलेजों (टाटा, कॉमर्स व महिला कॉलेज) के इंटर द्वितीय वर्ष के सैकड़ों छात्र -छात्राएं मंगलवार को रैली निकालकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. विद्यार्थियों ने राज्यपाल के नाम से डीसी को मांगपत्र सौंपा. विद्यार्थियों ने बताया कि आठ माह के कोर्स के लिए एकाएक कॉलेज से बाहर निकाले जाने से हमारी पढ़ाई असुरक्षित हो जाएगी. इंटरमीडिएट विद्यालयों की संख्या कम है. कॉलेज में कई विषयों की पढ़ाई होती है, जो स्कूल में संभव नहीं है. छात्राएं सुरक्षा को चिंतित दिखीं. कॉलेज के पांच किमी के दायरे में स्थित स्कूल में स्थानांतरण का आदेश विद्यार्थियों ने कहा कि इस वर्ष से कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. इंटर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज के पांच किमी के दायरे में स्थित प्लस टू स्कूल में स्थानांतरित कर पढ़ाई की व्यवस्था करने को कहा गया है. इससे विद्यार्थियों में आक्रोश है. मांग पत्र में कहा गया कि जबतक नये प्लस टू विद्यालय नीहं बनते हैं या वास्तविक आवश्यकता के अनुसार उच्च विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड नहीं किया जाता है, तबतक इंटर की पढ़ाई वर्तमान कॉलेजों में जारी रखना चाहिए. छात्र-छात्राएं ने उपायुक्त कार्यालय में घंटों जमे रहे. मौके पर रिनल कुमारी दास, अनुस्या कुमारी, स्वाति कुमारी गोप, सुप्रिया दास, निका टुबिड, रानी महतो आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है