27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बाप-बेटे ने घर बुलाया और कुल्हाड़ी से काट कर व्यक्ति की कर दी हत्या

चाईबासा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बरकेला गांव के बांदासाई टोला की घटना

चाईबासा. पिता-पुत्र ने मिलकर मंगलवार की रात एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना अंतर्गत बरकेला गांव के बांदासाई टोला निवासी बुंदु बोयपाई (40) उर्फ जंगुवा के रूप में हुई है. मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव के पास से खून लगी कुल्हाड़ी भी बरामद की है. पुलिस ने पिता गुमदी बोयपाई उर्फ जोजो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुरपा बोयपाई फरार है. मृतक लकड़ी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि गुमदी बोयपाई (70) और उसके बेटे कुरपा बोयपाई (20) ने साजिश रच कर हत्या की.

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को दिन में गुमदी बोयपाई, उसका बेटा कुरपा बोयपाई और बुंदु बोयपाई (जिसकी हत्या हुई) को एक साथ हड़िया पीते देखा गया था. दिनभर तीनों साथ थे. शाम होने पर गुमदी बोयपाई और कुरपा बोयपाई चिकन खरीदकर घर ले गये. चिकन बनाने के बाद दोनों बुंदु बोयपाई को दारू-चिकन खाने अपने घर ले गये. आशंका है कि वहीं उसकी हत्या कर दी.

दूसरे दिन जमीन पर लहूलुहान पड़ा मिला शव :

मंगलवार को ही देर रात गुमदी और उसके बेटे कुरपा बोयपाई ने बुंदु बोयपाई (मृतक) के घर जाकर बुंदु के उसके घर में होने की बात कही. कहा कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जाकर ले आओ. बुंदु के बेटे ने उन दोनों के साथ जाने से इनकार दिया और अपने बड़े पिताजी के घर जाकर इस बारे में जानकारी दी. रात होने के कारण उसके बड़े पिता ने कहा कि कल सुबह उसे लाया जायेगा. रात में नहीं जाना है. लेकिन जब सुबह जाकर देखा, तो वह गुमदी का घर के अंदर लहूलुहान स्थिति में जमीन पर मृत पड़ा हुआ था. इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीण मुंडा को दी गयी. मुंडा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर व अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और छानबीन की. लोगों के मुताबिक, हत्या किस कारण से की गयी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel