24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मुंडा-मानकी के रिक्त पड़े पदों पर जल्द करें बहाली : डीसी

चाईबासा. उपायुक्त ने राजस्व संग्रह की समीक्षा की

चाईबासा.

उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में विभागीय व गैर विभागीय राजस्व संग्रहण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में उपायुक्त ने राजस्व संग्रह कार्यों की समीक्षा की. जिसमें राजस्व, निबंधन, नगर परिषद, खनन, परिवहन, विद्युत, मत्स्य सहित अन्य संबंधित विभागों से प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक की उपलब्धि एवं राजस्व संग्रहण में आ रही समस्याओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी ली. उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर राजस्व संग्रह के शेष लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने भू-लगान, निबंधन, दाखिल-खारिज व भूमि-सीमांकन की समीक्षा की. इस दौरान सभी अंचल अधिकारियों को सीमांकन से संबंधित आवेदनों को समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हाल के सर्वे सेटलमेंट 1964 के बाद अबतक कितने तालाबों को भरकर समतल कर दिया गया है. इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी को नियम विरुद्ध वाहन चालान एवं ओवर लोडिंग के मामलों में की गई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. विद्युत आपूर्ति विभाग से बिना मीटर लगाये तार खींचने से संबंधित मामलों की जानकारी मांगे जाने पर विभाग द्वारा बताया गया कि संबंधित मामले में अब तक चाईबासा में 15 एवं चक्रधरपुर में 08 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है. वहीं अपर उपायुक्त को निर्देश दिया गया कि कोल्हान अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर जिन-जिन अंचलों में मुंडा एवं मानकी की बहाली के लिए पद रिक्त हैं, वहां ग्राम सभा के माध्यम से हुकूकनामा के नियमानुसार विधिवत नियुक्ति करना सुनिश्चित करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel