चाईबासा
. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश पर स्नातक बीए (आनर्स), बीएससी (आनर्स) व वोकेशनल कोर्स केआइटी, मास कम्यूनिकेशन एंड इन्वायरमेंट साइंस एंड वाटर मैनेजमेंट के दूसरे जेनरिक पेपर, जिसकी पढ़ाई विश्वविद्यालय के द्वारा सीबीसीएस काेर्स के तहत संचालित की गयी, उसके छूटे हुए दूसरे जेनरिक पेपर की परीक्षा लिये जाने की अधिसूचना जारी की गयी है. इसके लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जायेंगे. इसके तहत सत्र 2017-2020, 2018 – 2021, 2019- 2022, 2020- 2023 व 2021-2024 के सीबीसीएस सिस्टम के तहत सेमेस्टर वन से सेमेस्टर फोर की परीक्षा ली जायेगी. लेकिन इसके अंतर्गत जिस विषय की परीक्षा होनी है, उसकी पढ़ाई नहीं हुई है. आखिर विद्यार्थी कैसे उक्त विषय की परीक्षा देंगे. वहीं, परीक्षा के लिए सभी पेपर्स को मिलाकर परीक्षा फीस ली जाती है, न कि केवल एक पेपर की विशेष परीक्षा के लिए. इस संबंध में विश्वविद्यालय कैंपस में चर्चा शुरू हो गयी है. हालांकि छात्र संगठनों के प्रतिनिधियाें व विद्यार्थियों के द्वारा इस बाबत मांग रखी गयी थी.सेमेस्टर सिक्सथ के विद्यार्थियों के मूल प्रमाणपत्र में नहीं होगा परिवर्तन
विवि प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि इन सत्रों के सेमेस्टर सिक्सथ के विद्यार्थियों के मूल अंकपत्र व मूल प्रमाणपत्र में काई परिवर्तन नहीं किया जायेगा. वहीं विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे जेनरिक पेपर के छूटे हुए विषय के तौर पर उसी विषय का संबंधित कोर्स के लिए चयन कर सकेंगे, जिसे वे छूटे हुए सेकेंड पेपर के तौर पर चयन करेंगे. साथ ही उस विषय की पढाई भी संबंधित कॉलेजों में होती हो, एवं सरकार से उन विषयों का संबंधन भी हो.
फॉर्म भरने के लिए फीस तय
बीए ऑनर्स नन प्रैक्टिकल विषयों के लिए फीस 410 रुपये. बीए प्रैक्टिकल विषयों के लिए फीस 480 रुपये निर्धारित की गयी है. बीएससी ऑनर्स के विषयों के लिए फीस 500 रुपये व वोकेशनल कोर्स के लिए परीक्षा फीस 750 रुपये निर्धारित की गयी है. 28 जुलाई से 16 अगस्त तक के बीच फॉर्म भरने वालों की फीस सामान्य होगी. दिये गये अतिरिक्त समय 17 अगस्त से 23 अगस्त को फॉर्म भरने वालों की फीस परीक्षा शुल्क के साथ ही 200 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क निर्धारित किया गया है.
जेनरिक पेपर के परीक्षा फॉर्म भरे जाने के बारे में जानकारी है. परंतु यह विशेष परीक्षा कब होगी, इसकाे लेकर परीक्षा नियंत्रक से जानकारी प्राप्त की जायेगी.– डॉ अशोक कुमार झा, प्रवक्ता, केयूB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है