मनोहरपुर .
मनोहरपुर शहरी के विघ्न विनाशक गणेश मंदिर में बुधवार को गणेश पूजा समिति की बैठक अश्विनी बघेल की अध्यक्षता में हुई. इसमें गणेश पूजा के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही 27 अगस्त से 8 सितंबर तक गणेश मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मेला समिति का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष अश्वनी बघेल को बनाया गया. उपाध्यक्ष के रूप में वीरेंद्र बालमुचू, अभय शुलपानी, बुधराम सोलंकी का चयन किया गया. सचिव राजेश राउत, सह सचिव विजय साहु, राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष लखिंदर दास, सह कोषाध्यक्ष विवेक बघेल को बनाया गया. संरक्षक रंजीत यादव, रवींद्र कुमार, विश्वशील विभव, हरिराम, जगन्नाथ साहू, हीरालाल नायक को बनाया गया. संयोजक के रूप में सौरभ शाह, अरविंद लोहार, राजकुमार सिंह, सागर सांडिल, भीम सांडिल को बनाया गया. मेला संचालक सुशील सिंह, दीपक उपाध्याय, बजरंग गुप्ता, विकास डागा,नटवर अग्रवाल, राहुल बघेल, गौरव सिंह, गीतेश राठौड़, संजय यादव, गोपाल दास,गोविंदा यादव को बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है