चक्रधरपुर. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही सफ वेलफेयर सोसाइटी ने तीन वर्षों के कार्यकाल में समाज को हरा-भरा बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. संस्था की स्थापना शिक्षित युवाओं के एक समूह ने की थी, जिन्होंने पर्यावरणीय संकट की गंभीरता को समझते हुए ठान लिया कि वे पौधरोपण से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.
पौधों के संरक्षण की जिम्मेवारी युवाओं ने उठायी:
अब तक सोसाइटी की ओर से 500 से अधिक पौधे विभिन्न स्थलों पर लगाये जा चुके हैं. इन स्थलों में धार्मिक स्थल, कब्रिस्तान, स्कूल, कॉलेज, सड़कों के किनारे प्रमुख हैं. जहां पौधों को न केवल रोपा गया, बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी इन युवाओं ने स्वयं उठायी है.मात्र 15 युवाओं की टोली कर रही सराहनीय कार्य:
सफ वेलफेयर सोसाइटी में केवल 15 युवक सक्रिय सदस्य हैं. ये सभी सदस्य हर माह 150 रुपये का आर्थिक सहयोग संस्था को देते हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद संस्था ने जो कार्य किये हैं, वे किसी बड़ी संस्था के प्रयासों से कम नहीं आंका जा सकता है.पर्यावरण दिवस पर लगते हैं सैकड़ों पौधे:
सोसाइटी हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करती है. इस दिन सोसाइटी के सभी सदस्य मिलकर बड़ी संख्या में पौधे लगाते हैं. स्थानीय लोगों की भागीदारी भी इस दिन विशेष रूप से देखी जाती है, जिससे सामुदायिक भागीदारी और जागरुकता दोनों में वृद्धि हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है