23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जायंट्स ग्रुप की ज्ञान अभियान प्रतियोगिता परीक्षा 24 से

दीपक शर्मा बनाये गये कार्यक्रम संयोजक, कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन

चाईबासा. जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा के द्वारा ज्ञान अभियान 2025 की तैयारियों को लेकर रविवार को एक बैठक हुई. बैठक में अंतर-विद्यालय चित्रांकन, सामान्य ज्ञान एवं प्रायोगिक विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया तथा फेडरेशन-8 के अध्यक्ष दीपक शर्मा को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया. साथ ही कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन भी किया गया.

सभी विद्यालयों में आज प्रतियोगिता संबंधी सर्कुलर उपलब्ध करायें जायेंगे :

कहा गया कि सोमवार से सभी विद्यालयों में प्रतियोगिता संबंधी सर्कुलर उपलब्ध कराये जायेंगे. छात्र अपने विद्यालय में ही नामांकन करा सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है.

प्रतियोगिता का स्वरूप :

चित्रांकन प्रतियोगिता कक्षा एलकेजी से 10वीं तक, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कक्षा 5वीं से 10वीं तक एवं प्रायोगिक विज्ञान प्रतियोगिता कक्षा 7वीं से 10वीं तक के छात्र भाग ले सकेंगे. यह प्रतियोगिता 24 अगस्त 2025 को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, अमला टोला, चाईबासा में आयोजित होगी तथा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह 7 सितंबर 2025 को पिल्लई टाउन हॉल चाईबासा में होगा.

कोरोना काल के बाद पुन: हो रही है प्रतियोगिता :

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष पम्मी कुमारी ने बताया कि जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा द्वारा आयोजित ज्ञान अभियान वर्ष 2015 से लगातार आयोजित किया जा रहा है और यह क्षेत्र की एक लोकप्रिय प्रतियोगिता बन चुकी है. कोरोना काल में स्थगित होने के बाद, संस्था इसे इस वर्ष पुनः आयोजित कर रही है. बैठक में फेडरेशन अधिकारी आफ़ताब आलम, निमिषा बनर्जी, सचिव अमिताभ सरकार, उपाध्यक्ष रश्मि सिन्हा, कोषाध्यक्ष रवि साव, सत्येंद्र कुमार, अमित पोद्दार, पंकज सिंह, मुकेश कालिंदी, विष्णु भूत, शहनवाज आलम, सत्येंद्र कुमार, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel