23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उलीहातु-छोटा जामबनी पीसीसी सड़क निर्माण में गड़बड़ी, आक्रोश

ग्रामीणों की शिकायत पर जिप सदस्य ने किया निरीक्षण

जिप सदस्य ने जेइ से बात कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी प्रखंड स्थित उलीहातू पीडब्ल्यूडी सड़क से छोटा जामबनी तक पीसीसी सड़क बन रही है. इसमें संवेदक पर अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इसकी शिकायत पर रविवार को मंझारी के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया संवेदक ने उचित मात्रा में जीएसबी बिछाए बिना सड़क की ढलाई की है. सड़क का निर्माण डीएमएफटी मद से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से हो रहा है. जिला परिषद सदस्य ने विभाग के कनीय अभियंता जितेंद्र उरांव को फोन से मामला अवगत कराया. कार्य को तत्काल रोकते हुए सुधार के बाद कार्य करें. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि मात्र 300 रुपये दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है, जो न्यूनतम मजदूरी 488 रुपये से काफी कम है. श्री कुंकल ने कहा कि ग्रामीण जागरूक होकर योजना की निगरानी रखें. मौके पर रविशंकर बोयपाई, श्यामलाल हेंब्रम, जांबीरा हेंब्रम, रेंगो हेंब्रम, मंगल सिंह हेंब्रम, विश्वनाथ हेंब्रम, परमिला देवी, सुरोपी देवी, भारती देवी, श्रीधर लागुरी समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel